रायगढ़।बीते 22-23 जुलाई के मध्य रात्रि संजय नगर बैंक कॉलोनी चक्रधरनगर से चोरी हुई एप्पे सीटी ऑटो के साथ चक्रधरनगर पुलिस ने क्षेत्र के दो आदतन चोंरों को गिरफ्तार किया गया है । आज मुखबिर की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दोनों आरोपी – मनीष दास महंत और शेखर यादव को पहाड़ मंदिर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि दो लड़के ऑटो बिक्री के लिये कुछ व्यक्तियों से चर्चा किये हैं, जिसकी तस्दीकी के लिए थाना प्रभारी द्वारा थाने से स्टॉफ भेजा गया । चक्रधरनगर पुलिस ने पहाड़ मंदिर के पास दोनों संदेही मनीष और शेखर को हिरासत में लिया गया जिनसे ऑटो के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने 22-23 जुलाई की रात्रि संजय नगर कॉलोनी रैंबो स्कूल के पास से ऑटो को डायरेक्ट चालू कर चोरी कर रामपुर बैरियर के पास छिपाकर रखना बताये । आरोपियों के निशानदेही पर चोरी *ऑटो क्रमांक CG 13 JA- 6633 कीमती ₹90,000* को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर किया गया । ऑटो चोरी के संबंध में बैंक कालोनी के रमेश राणा (उम्र 42 वर्ष) द्वारा वाहन चोरी की रिपोर्ट थाना चक्रधरनगर में दर्ज कराया गया था । दोनों आरोपी (1) मनीष दास महंत पिता धनीदास महंत उम्र 22 साल जेलपारा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ (2) शेखर यादव पिता मंगल यादव उम्र 22 साल निवासी कया घाट दुर्गा मंदिर थाना जूटमिल रायगढ़ को चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी मनीष दास महंत पर थाना चक्रधरनगर और जूटमिल में रेप चोरी के कई मामले दर्ज हैं । वहीं आरोपी शेखर यादव पर थाना चक्रधरनगर में मारपीट के अलवा चोरी का अपराध दर्ज है । मामले में माल मुल्जिम पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, हेम प्रकाश सोन एवं आरक्षक अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे की अहम भूमिका रही है ।
बैंक कॉलोनी से चोरी हुई ऑटो के साथ दो आदतन आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा रिमांड
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh