खरसिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नहरपाली में पदस्थ व्याख्याता संस्कृत के शिक्षक कन्हैया चरण पटेल के 31 मई 2023 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नहरपाली के प्राचार्य एवं विद्यालयीन परिवार द्वारा 22 जूलाई 2023 शनिवार को ‘विदाई सह सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकुल केंद्र नहरपाली अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, कर्मचारीगण, गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नहरपाली में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री पटेल के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, कर्मचारीगण एवं गांव के गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं उपस्थित सभी लोगों के द्वारा पंक्तिबद्ध खड़े होकर पुष्पवर्षा करते हुए जयघोष के साथ उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर आसीन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री पटेल की गौरवपूर्ण उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा-अर्चना कर, शारदा वंदन एवं गीत की मनमोहक प्रस्तुति कर विद्यार्थियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात् स्वागत गीत की नृत्य प्रस्तुति बालिकाओं द्वारा किया गया।
सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक श्री पटेल के जीवन चरित्र पर सर्व श्री आर. बी. पटेल, एच. एस. डनसेना, आनंद कुमार त्रिवेदी, एम. एस. राठिया, वर्तमान प्राचार्य द्वारा विस्तृत प्रकाश डालकर “मानपत्र” का वाचन एवं समर्पण किया गया। मुख्य अतिथि के सुपुत्र प्रशान्त पटेल द्वारा प्रेरक उद्बोधन करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित व्याख्यान, तथा श्री पटेल द्वारा आशीर्वाद एवं सफलता के प्रासंगिक शब्द दिया गया। शिक्षक नंदकुमार पटेल द्वारा आभार ज्ञापन किया गया, तो वहीं मेनका पटेल द्वारा कार्यक्रम को सफल संचालन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री पटेल का उपस्थित सभी लोगों के द्वारा पुष्पाहार पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत, सम्मान किया गया। वहीं श्री पटेल को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् संकुल नहरपाली के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक श्री पटेल को उनके गृह निवास बायंग तक जाकर उन्हें सह सम्मान एवं अश्रुपूरित विदाई दिया गया।