घरघोड़ा।घरघोड़ा सभागार भवन में एसडीएम रिषा ठाकुर के अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई । जिसमे प्रमुख रूप से –
चिन्हांकित स्थल पर कैमरा लगाना- सड़क दुर्घटना पर काबू किये जाने हेतु चौक-चौराहे पर सी.सी. कैमरा 5 स्थान पर लगाया जाना है चिन्हांकित स्थल है
1 कंचनपुर चौक 2. पॉवरग्रीड के पास 3. दारू भट्टी चौक के पास 4 कारीछापर साईंडींग के पास 5. टेरम तिलाईपाली चौक।
ट्रांसपोटर संघ को निर्देश दिए गए – सड़क दुर्घटना पर काबू किये जाने हेतु कम्पनी क्षेत्र में परिवहन करने वाले सभी ट्रांसपोटरों को निर्देशित किया गया है कि 1 वाहन चालक अपने साईड में चलाये 2. वाहन चालक बाहर का व्यक्ति न हो यदि बाहर का व्यक्ति हो तो उसका पूर्ण पता एवं उसका चरित्र के बारे में जानने के बाद ही वाहन चालक के तौर पर रखे। 3 वाइन के डाला में वाहन मालिक एवं वाहन चालक का मोबाईल नम्बर तथा 8 स्थानो पर वाहन रजिस्टेशन नंबर अंकित कराये। 4 एक ही वाहन चालक को लगातार परिवहन नही कराना है। 5. चौक-चौराहे, सकरी स्थल, गांव स्थल एवं विद्यालय स्थल पर धीमी गति से परिवहन कराना। 6. वाहन चालक को बार-बार परिवर्तन नही करना। 7. वाहन चालक का वर्ष में दो बार आंख स्वास्थ्य की जांच कराना। 3. शराबी वाहन चालक को ब्लैक लिस्ट करना । 9. वाहन के चारो ओर रेडियम स्टीकर लगवाना। 10. वाहन में हेल्फर रखना। 11. वाहन चालक का लगातार मानिटरिंग करना। 12. वाहन को ओव्हर लोड परिवहन नहीं करना। 13 वजह सड़क पर गाड़ी खड़ा नहीं करना ।
एस.ई.सी.एल. कम्पनी को दिए शख्स निर्देश :- सड़क दुर्घटना पर काबू पाये जाने हेतु एस.ई.सी.एल. कम्पनी को हिदायत दी गई है जिसमें 1. चौक-चौराहे स्कूल के समीप एवं भीड़ स्थल पर 5-5 कि.मी. की दूरी में गार्ड की व्यवस्था किया जाये। 2. चौक-चौराहे, पूल-पुलिया, स्कूल एवं गांव के समीप धीमी गति से वाहन चलाने की बोर्ड लगवाये। 3. 5-5 कि.मी. की दूरी पर बेरीकेट रखवाये। 4. लोडिंग-अनलोडिंग हेतु पार्किंग की व्यवस्था करें। 5. वाहन लोडिंग, अनलोडिंग के समय ब्रेथ एनालाइजर मशीन से वाहन चालको का जांच करे। 6. ब्रेथ एनालाइजर मशीन पुलिस को भी उपलब्ध करावें ।
स्कूल प्रबंधक को निर्देश :- सड़क दुर्घटना पर काबू पाये जाने हेतु स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि 1 स्कूल बस में संचालक तथा आपरेटर का मोबाईल नम्बर अवश्य लिखवाये। 2. शराबी वाहन चालक को ब्लैक लिस्ट करावे । 3. वाहन चालक का पूर्ण बायोडाटा चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के बाद ही वाहन चलवाये। 4. वाहन चालक को हिदायत दे कि वे वाहन धीमी गति से चलाये ।
- Advertisement -
थाना प्रभारी को निर्देश :- सड़क दुर्घटना पर काबू पाये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) घरमजयगढ़ द्वारा निर्देश दिया कि1. भीड़-भाड़ स्थल पर लगातार पेट्रोलिंग करे। 2. भारी वाहनों की लगातार चेकिंग करें एवं कार्यवाही करें। 3. सड़क के किनारे संचालित ढाबा का बीच-बीच में चेकिंग करे शराब बेचते पाये जाने पर सक्त कार्यवाही करें। 4. शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही करे। 5. स्कूल खुलने एवं बन्द होने के समय लगातार पेट्रोलिंग करें।
बैठक में एसडीएम रिषा ठाकुर ने सभी संस्थाओं को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश दिए है ।
बैठक में एसडीएम श्रीमती रिषा ठाकुर की अध्यक्षता में आरटीओ अधिकारी दुष्यंत रायत एसडीओपी दीपक मिश्र , विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पी पटेल , एसईसीएल अधिकारी ट्रांसपोर्टर कल्याण संघ स्थानीय जनप्रतिनिधि नागरिक पत्रकार गण शामिल रहे ।