घरघोड़ा।घरघोड़ा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के नेतृत्व में शराब पीकर वाहनों चालकों की जाँच जांरी है आज घरघोड़ा थाना क्षेत्र में अलग अलग टीम बनाकर छाल रोड बायपास टेरम बायपास रायगढ़ रोड में जाँच की गई । साथ ही गाड़ियों के कागजात को जाँच किया गया है । एमवी एक्ट में 114 लोगो पर कार्यवाही कर 42 हजार रुपये वसूली की गई है ।
शराब पीकर वाहन चालकों की शख्ती से चेकिंग जारी
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh