सक्ती 20 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टोरेट परिसर से जिले में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाईल प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मतदान हेतु जन जागरूकता के लिए मोबाइल प्रदर्शन वैन तैयार किया गया है। वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित रूट में भ्रमण कर मतदाताओं को इवीएम में वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने मोबाइल प्रदर्शन वैन अंतर्गत प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान होना आवश्यक है। प्रत्येक मतदाताओं को जागरूकता के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों तथा हाट बाजारों सहित अन्य आवश्यक स्थलों पर भी प्रदर्शन और जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों को पूरी गंभीरता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सहित कलेक्टर व निर्वाचन कार्यालय के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी और सेक्टर अधिकारी भी उपस्थित थे।