सक्ती : इन दिनो अखबार के सुर्खियों मे रहे ग्राम सपिया भांटा का कीचड़ भरे सड़क अब एक बार चर्चा मे आ रहा है। 9 जुलाई को इस समस्या पर ग्राम सपिया के नवयुवकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवगत कराया था वही एक सप्ताह के भीतर इस समस्या निराकरण मुरुमिकरण करने का आश्वासन भी दिया गया था परंतु अभी तक इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है इस समस्या पर ग्राम सपिया के हाई स्कूल प्राचार्य ने भी सक्रियता दिखाते पुन: शासन प्रसाशन को खराब सड़क की मरम्मत कार्य के लिये 14 जुलाई को पत्र लिखा है। स्कूल के प्राचार्य ने बताया की ग्राम सपिया के हाई स्कूल मे ग्राम तौलिपली, दारीमुडा, झर्रा तथा कार्रपाली के छात्र छात्राएँ अधययन के लिये आते हैं परंतु खराब सड़क के कारण प्रतिवर्ष छात्र छात्राओं की संख्या बहुत तेजी से कम होते जा रहा है वहीं स्कूल से नाम कटवाए जाने पर छात्र छात्राएँ खराब सड़क की वजह बताते हैं। इस सड़क का मरम्मत या निर्माण कार्य पर शासन प्रशासन शीघ्र कोई एक्सन नही लेते हैं तो आने वाले दिनो इस स्कूल मे विद्यार्थियों की संख्या शुन्य हो जायेगी।
स्कूल प्राचार्य ने भी लिखा पत्र कहा खराब मार्ग से प्रभावित हो रहा विद्यार्थियो का भविष्य
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh