बेमेतरा 19 जुलाई 2023- बेमेतरा जिले में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत मतदाताओं को ईवीएम मशीन लगाकर इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बेमेतरा जिला अंतर्गत जिला कार्यालय कलेक्टोरेट, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, मतदान केन्द्रों और पंचायत समिति कार्यालयों में आमजन के द्वारा ईवीएम में डमी वोट डलवाए गए और लोगों को उनके द्वारा डाले गए मत उनके उम्मीदवार को गया कि नहीं की जानकारी दी गई। आम नागरिकों ने डमी वोट डाले जिसमें डाले गए सभी वोट सही पाए गए। उन्होंने बताया कि चुनाव पारदर्शिता और इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम मशीन के द्वारा किए जाने वाले वोट (मत) के बारे में बताकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस प्रदर्शन में दर्जनों लोगों ने ईवीएम मशीन पर डमी वोट डाले और उनका वोट किस तरह, किस प्रत्याशी को गया, यह भी उन्होंने देखा। स्वीप कार्यक्रम के तहत नये मतदाताओं को विभिन्न मंच पर सभी मतदान में मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर्यवेक्षकों को भी निर्वाचन मतदाता संबंधी मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें भी मतदान की शपथ दिलाई जा रही है।
वही गांवों में प्रशिक्षित टीम द्वारा बूथ स्तर पर जाकर ईवीएम मशीन में वोट डालकर लोगों को दिखाया जा रहा है। उन्हें मतदान के दौरान किस तरीके से वोट देना है। वह कैसे अपने वोट का पता लगाना है कि यह वोट हमारा जिस बटन पर दबाया है उसी को गया है। इसके लिए उन्हें एक मशीन पर पर्ची भी दिखाई देगी। इन बातों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।