मुंगेली 19 जुलाई 2023// भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बामपारा पहुंचे और वहां इव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों के डेमांस्ट्रेशन कार्य का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने वहां संबंधित मास्टर ट्रेनर से मतदान प्रक्रिया एवं मशीनों की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा भी की और उन्हें मताधिकार का प्रयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु जागरूक किया। साथ ही कहा कि लोकतंत्र की मजबूती को बनाए रखने के लिए हम सभी को अपने मताधिकारों का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना है। स्वीप का प्रमुख उद्देश्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, गणमान्य नागरिक श्री लोकराम साहू, श्री रामकुमार साहू, मास्टर ट्रेनर श्री एकानंद तिवारी एवं श्री किशन देवांगन और ग्रामीणजन उपस्थित थे।