मुंगेली 19 जुलाई 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर अपने क्षेत्र का सतत् दौरा कर संवेदनशील और क्रिटीकल मतदान केन्द्रों एवं उनसे संबंधित क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय एवं पुलिस के साथ साझा करें ताकि चुनावों में गड़बड़ी पैदा करने वाले, मतदाताओं को डराने, धमकाने या प्रलोभन देने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। इससे संबंधित नियमों एवं धाराओं का गहन अध्ययन कर क्रियान्वित करें।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि धार्मिक, जातिगत एवं आर्थिक आधार पर संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें विगत विधानसभा चुनावों में हिंसा, बूथ कैप्चरिंग एवं अन्य कोई घटनाएं घटी हों, ऐसे क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान कर उनमें माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर, वेब कास्टिंग व केन्द्रीय रिजर्व बलों की तैनाती की जाएगी। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि संवेदनशील एवं क्रिटीकल मतदान केंद्रों के पहचान हेतु 07 मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं, जिसमें संवेदनशील पाकेट्स और मतदान केन्द्र जहां वल्नेरेबल क्षेत्र की पहचान की गई हो, ऐसे मतदान केन्द्र जहां कुल मतदान 90 प्रतिशत से अधिक है एवं एक उम्मीदवार के लिए 75 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है, 10 प्रतिशत से कम मतदान, रिपोल, पिछले 05 सालों में मतदान दिवस पर हुए लोकसभा-विधानसभा के निर्वाचनों में हुए एफआईआर, विधानसभा क्षेत्र में औसत से अधिक एएसडी मतदाता और एब्रार्मल लाॅ एण्ड आर्डर शामिल है।
मतदान करने हेतु दिलाई शपथ
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले ने जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में स्वीप के अंतर्गत मतदान के प्रतिशत बढ़ाने हेतु चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। जिला स्तरीय मास्टर टेªनर डाॅ. आई पी. यादव एवं मोहन उपाध्याय ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए जिले के महाविद्यालय स्तर पर फार्म 06 भरवाया जा रहा है साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिभा पाण्डेय सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।