सक्ती 19 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने आज आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन के दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सभी सेक्टर अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे ने नवगठित सक्ती जिले में लोकतंत्र के त्योहार के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी लगन और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने कहा। कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रोे का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में पेयजल, फर्नीचर एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर और मतदान केन्द्रो का भ्रमण करने, मतदान केन्द्र भवन की लोकेशन, मतदान केन्द्रो में प्रवेश व निकासी की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों में शौचालय की उपलब्धता मतदान कक्ष की स्थिति, विद्युत व्यवस्था, मतदान केन्द्रों में संचार व्यवस्था आदि अन्य आवश्यक निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में जल्द-से-जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं थर्ड जेंडर मतदाता का चिन्हांकन तथा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए आमलोगों को जागरूक करते हुवे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।