खरसिया । खरसिया विकास खंड के ग्राम टेम टेमा में sky प्लांट द्वारा रखड़ को बाहर डंप कराया जाता है और इसकी जानकारी कंपनी में कार्य रत कर्म चारियो को होती है जिला शासन कलेक्टर द्वारा स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया है और निर्देश भी दिया गया है की कही भी रखड रूपी जहर को कही भी डंप नही किया जाना चाहिए अन्यथा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और चालान भी किया जायेगा ठीक इसके विपरित sky प्लांट टेम टेमा द्वारा निकला हुआ रखाड को ग्राम पंचायत दर्रा मुड़ा में ही अवैध रूप से रखाड़ को डंप कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है और वहा के जन प्रतिनिधियों में काफी विरोध है सड़क पर ही रखड़ को डंप कर दिया गया जिससे हवा या गाड़ी पड़ने से सीधे आंख में और शरीर में पड़ता है जो की जहर के समान है आंखो मे पड़ने के कारण सामने दिखाई नही देती और चुभन सी होती है इस तरह कही भी राखड़ का डंप करना शासन की नियमो की खुले आम अवहेलना है अगर इस तरह से इन पर कार्यवाही नही होती तो आने वाले समय में कही पर भी डंप कर दिया जाएगा ।
Sky प्लांट टेम टेमा के राखड को दर्रा मुड़ा ग्राम में कर दिया गया डंप नियमो को रख दिया ताक में ग्रामीणों और जन प्रतिनिधि में काफी रोष

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh