बीजापुर 24 अप्रेल2025/ जिला पंचायत सभागार में संगम अभियान के तहत् जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संगम अभियान का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी नरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पंचायत विभाग की अन्य योजनाओं के अभिसरण से स्थायी ग्रामीण विकास माडल तैयार करना है। जीआईएस तकनीकी का उपयोग कर बेहतर योजना निर्माण करना है। महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो की गुणवत्ता व उनकी जल संरक्षण , आजीविका संवर्धन एवं पर्यावरण स्थिरता हेतु प्रभाव बढ़ाना है।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में भागीदारों द्वारा जल संरक्षण का संकल्प लिया गया।
सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनीष सोनवानी ने कार्यशाला में एनआरएलएम योजना से जुड़ी महिलाओं को मनरेगा योजना से जल संरक्षण हेतु किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देने के साथ ही एसएचजी की महिलाएं आजीविकामूलक गतिविधि से जुड़कर कैसे लखपति दीदी की श्रेणी में आ सकती है, इसकी जानकारी दी।
कार्यशाला में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री अमृत दास साहू ने स्वच्छता के महत्व को बताने के साथ ही जल संरक्षण हेतु सोखता गढ़ा बनाने की प्रक्रिया एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। जल स्वच्छता एवं साफ सफाई जिला समन्वय श्री सानू विश्वास ने जल को स्वच्छ बनाने के तरीकों को बताया।