एमसीबी/24 अप्रैल 2025/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश एवं श्रम अधिकारी विनय सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में 23 अप्रैल 2025 को जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्री में पंचायत स्तरीय श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने और उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त पहल सिद्ध हुआ।
इस शिविर में लगभग 50 श्रमिकों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। इनमें से 22 श्रमिकों का नवीन पंजीयन किया गया, जबकि 19 पूर्व पंजीकृत श्रमिकों का पुनः सत्यापन करते हुए उनकी जानकारियाँ अद्यतन की गईं। उपस्थित श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिससे वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकें। शिविर में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सहायता योजना, श्रमिक जीवन सुरक्षा योजना, श्रमिक आवास सहायता योजना, मातृत्व एवं पालन-पोषण सहायता योजना तथा श्रमिक बाल शिक्षा प्रोत्साहन योजना की जानकारी साझा की गई। इन योजनाओं का मूल उद्देश्य श्रमिकों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना तथा उनके परिवारों की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करना है। यह शिविर न केवल पंजीयन प्रक्रिया को सहज और सरल बनाने का माध्यम बना, बल्कि श्रमिकों में जागरूकता का संचार करते हुए उन्हें यह भी बताया गया कि ये योजनाएं किस प्रकार उनके लिए एक मज़बूत सामाजिक सुरक्षा कवच का कार्य करती हैं। कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, श्रम निरीक्षकों एवं विभागीय टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्हंवन किया।
श्रमिकों के सशक्तिकरण को लेकर ग्राम पंचायत कर्री में श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन हुआ संपन्न
