डभरा, 21 अप्रैल 2025।थाना डभरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सुखापाली से 15 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जब्त की है। इस मामले में आरोपी खुशराम कुर्रे (उम्र 37 वर्ष) को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 124/2025 पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी डभरा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दिनांक 20 अप्रैल 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने ग्राम सुखापाली में दबिश दी, जहां आरोपी के कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मिथुन सुल्तान, आरक्षक हरिहर सिंह, लक्ष्मीकांत उरांव, एकेश्वर चन्द्रा एवं महिला आरक्षक मालती बघेल का सराहनीय योगदान रहा।