रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 19 अप्रैल 2025 को बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 41 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है, जिनमें बिलासपुर, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, रायगढ़ सहित अन्य जिले शामिल हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह तबादले तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं। इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाना है।
कुछ अधिकारियों को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस कदम को राज्य सरकार की प्रशासनिक रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिससे जमीनी स्तर पर कामकाज को बेहतर बनाया जा सके।