सक्ती।थाना नगरदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम रैनखोल से साइन बोर्ड चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया साइन बोर्ड एवं घटना में प्रयुक्त वाहन Ace Jip क्रमांक CG 11 AF 4072 जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रैनखोल निवासी संतराम गोंड ने थाना नगरदा में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम रैनखोल से ग्राम दमऊ धारा जाने वाले मार्ग पर राजा दहरा के पास लगा साइन बोर्ड, जिसकी कीमत लगभग 4000 रुपये है, 17 अप्रैल की शाम से 18 अप्रैल की सुबह के बीच चोरी हो गया। इस पर थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 35/25 धारा 305(ड.) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों — पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव (रा.पु.से.) एवं एसडीओपी श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर चौक से संदिग्ध वाहन को पकड़ लिया। वाहन में सवार व्यक्तियों ने पूछताछ में अपने नाम अजय कुमार पिता स्व. गोरेलाल (उम्र 32 वर्ष, निवासी शक्ति) और सुरेश कुमार पिता रामदीन मैत्री (उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम रैनखोल) बताए।
कड़ी पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने साइन बोर्ड चोरी करना स्वीकार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन और साइन बोर्ड को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 18 अप्रैल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
- Advertisement -
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.एस. राजपूत, सहायक उप निरीक्षक एस.के. राठौर, प्रआर लालबहादुर चंद्रा, आरक्षक सुभाष कटकवार एवं कृष्णकुमार का विशेष योगदान रहा।