खरसिया। शहर में अवैध देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर ने शुक्रवार को लक्ष्मी लॉज सहित कई संदिग्ध सुनसान ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में दर्जनों जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए, जिन पर विधिवत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
लक्ष्मी लॉज से करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए हैं, जबकि लॉज मालिक कैलाश अग्रवाल मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सोनू अग्रवाल इस लॉज का संचालन करता था। इसके अलावा, बिजली ऑफिस के पीछे मजिस्ट्रेट भवन से महज 100 मीटर दूर स्थित एक सुनसान घर पर भी रेड की गई, जहां से देह व्यापार की संचालिका गौरी दर्शन को गिरफ्तार किया गया है। गौरी पूर्व में भी इसी अपराध में जेल जा चुकी है, बावजूद इसके वह पुनः इस अवैध धंधे में सक्रिय थी।
प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर ने बताया कि खरसिया में पीटा एक्ट लागू न होने की वजह से इस प्रकार की गतिविधियां तेजी से फैल रही हैं। लॉज और होटलों में चोरी-छुपे यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिसका दुष्प्रभाव अब बच्चों तक पहुंच रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नाबालिग बच्चे भी इस गंदे धंधे की चपेट में आ रहे हैं।
आईपीएस हर्षित मेहर ने स्पष्ट किया कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- Advertisement -
नोट: पीटा (PITA) एक्ट – अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम – के तहत कठोर कार्रवाई का प्रावधान होता है, जो अभी खरसिया में प्रभावी नहीं है। जनता लगातार इसकी मांग कर रही है।