रायगढ़/भूपदेवपुर।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित JSW स्टील प्लांट में करोड़ों रुपये के कीमती ब्लेड की हेराफेरी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रक प्लांट के गेट से एंट्री किए बिना ही उसका GPS लोकेशन गेट के अंदर दिखा, और उसी ट्रक की रिसीविंग भी बिना तौल (कांटा) के दर्ज कर ली गई।
मामला सामने आने के बाद भूपदेवपुर पुलिस हरकत में आई और दो कांटा ऑपरेटरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार, झारसुगुड़ा के भूषण स्टील प्लांट से कीमती ब्लेड लादकर निकली ट्रक रास्ते में ही कहीं खाली कर दी गई, लेकिन दस्तावेजों में उसे प्लांट के भीतर रिसीव भी दिखा दिया गया। इससे JSW के लॉजिस्टिक्स, वेव ब्रिज और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस को आशंका है कि यह हेराफेरी प्लांट के अंदर बैठे कुछ बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दी गई है। जांच के बाद कई नामचीन चेहरों की संलिप्तता सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
- Advertisement -
गौरतलब है कि इससे पहले भी JSW में स्पंज चोरी का मामला सामने आ चुका है, जिसे कुछ हद तक नियंत्रित किया गया था। लेकिन अब इस ताजा मामले ने दिखा दिया है कि प्लांट के भीतर संगठित चोर गिरोह सक्रिय हैं, जिनकी पकड़ सुरक्षा तंत्र से लेकर माल रिसीविंग तक फैली हुई है।