सक्ती, 7 अप्रैल 2025।थाना नगरदा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। घटना 6 अप्रैल की रात की है, जब कलमीभांटा जामचूआ निवासी ठंडी राम उरांव ने पत्नी फुलेश्वरी बाई की चरित्र पर शंका करते हुए हसिया से गला रेतकर हत्या कर दी।
मृतका के पुत्र दिलहरन उरांव ने थाना नगरदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 11:40 बजे उसके पिता ने उसे जगाकर बताया कि उसने उसकी मां को हसिया से मार डाला है। वह कमरे में गया तो देखा कि मां फुलेश्वरी बाई जमीन पर पड़ी है, और गले में गहरी चोट से खून बह रहा है।
घटना की जानकारी परिजन दूजे राम उरांव, दिलमती उरांव तथा पड़ोसी रामकुमार उरांव मौके पर पहुंचे, और इलाज के लिए वाहन मंगवाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर वैज्ञानिक अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। हत्या में प्रयुक्त हसिया को जब्त कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव तथा एसडीओपी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी को पकड़ने त्वरित कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर आरोपी ठंडी राम उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
- Advertisement -
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.एस. राजपूत, सउनि तिवारी, प्र.आर. लालबहादुर चंद्रा, आरक्षक दिलीप सिदा, रूप सिंह कंवर, सुभाष कटकवार तथा महिला आरक्षक अनिता कंवर की विशेष भूमिका रही।