सक्ती, 09 अप्रैल 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य में ‘सुशासन तिहार -2025’ के आयोजन का ऐलान किया है l जिसके तहत जिले में आमजन से आवेदन विगत दिवस 08 अप्रैल से लेने का कार्य किया जा रहा है l जिसके तहत जिले के विभिन्न लोग बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक आवेदन कर रहे है और राज्य शासन के इस अभिनव पहल की प्रशंसा कर रहे है l ‘सुशासन तिहार -2025’ के प्रथम चरण अंतर्गत आज विकासखंड सक्ती के ग्राम सिंघनसरा में गांव के निवासी श्रीमती सुखमती सिदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत इस योजना से उन्हें लाभांवित करने की मांग की है । उन्होंने बताया कि उनका विवाह होने के बाद से ही वे और उनका परिवार कच्चे मकान में निवास कर रहे है l जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उन्हें शामिल करने के लिए आवेदन किया है l इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांग का निराकरण जल्द से जल्द होगा। इसी प्रकार जिले में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है l उल्लेखनीय है कि आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में विगत दिवस 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जा रहे है। इन स्थलों पर “समाधान पेटी” रखी गई है, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें।
सुखमती सिदार ने समाधान पेटी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमा किया आवेदन

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh