सक्ती, 07 अप्रैल 2025 – थाना सक्ती पुलिस ने जुआ एवं सट्टा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 05 निवासी सुदामा श्रीवास (उम्र 40 वर्ष) को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी अपने मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर 9407942517 के माध्यम से सट्टा लिख रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रापुसे) और एसडीओपी मनीष कुंवर के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रेड डाली। मौके पर कई सट्टा खेलने वाले भाग निकले, जबकि आरोपी सुदामा श्रीवास को धर दबोचा गया।
जप्ती विवरण:
- सट्टा पट्टी अंक लिखी हुई एक पर्ची
- नगद राशि ₹220
- एक डाट पेन
- एक सैमसंग गैलेक्सी A03 Core मोबाइल, कीमत ₹8,000
कुल जब्ती मूल्य: ₹8,220
पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए सट्टा संचालन करना स्वीकार किया। पुलिस ने जब्त मोबाइल की जांच में व्हाट्सएप पर सट्टा से जुड़ी गतिविधियों की पुष्टि भी की। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 114/2025, धारा 06, 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की गई है।
- Advertisement -
इस कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश, सउनि एंथोनी एक्का, आरक्षक जोगेश राठौर और प्रमोद खाखा राठौर की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सट्टा, जुआ और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।