रायगढ़, घरघोड़ा। भेंगारी नवापारा क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लकड़ी तस्करी की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब जाकर हरकत में आए हैं। शुक्रवार रात करीब 10 बजे घरघोड़ा के बाईपास के पास वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से भरी एक 18 चक्का ट्रक को जब्त किया।
सूत्रों के अनुसार, मौके से एक अन्य लकड़ी से लोड ट्रक भागने में सफल रहा। बाईपास के पास लाखों की कीमत की अवैध लकड़ी मौके पर पाई गई। इसके साथ ही भेंड्रा के कपाटडेरा क्षेत्र में भी अवैध लकड़ी का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
रायगढ़ वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई को इलाके में चल रही संगठित तस्करी के खिलाफ एक कड़ा कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में और कौन-कौन से बड़े नाम सामने आते हैं।