सक्ती, 08 अप्रैल 2025 // कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार 2025 के तैयारियों के संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार अंतर्गत सुव्यस्थित आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी सहित अन्य आवश्यक व्यस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बैठक में सुशासन तिहार के ऑनलाइन और ऑफ़लाइन आवेदन की सही सही मार्किंग करने और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सुशासन तिहार के सुचारू आयोजन एवं समुचित व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को सुशासन तिहार के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा, दायित्वों के विभाजन और जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सुशासन तिहार के कार्यों का फील्ड पर जाकर निरीक्षण करते के भी निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन तिहार शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करना है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिविर लगाकर तेजी से आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी विभागों में आमजनता से प्राप्त आवेदनों तथा समय सीमा के लंबित प्रकरणों का विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुवे तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्य, पीएम किसान सम्मान निधि की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्य सहित अद्यतन स्थिति, ओ डी एफ प्लस मॉडल ग्राम आदि की जानकारी लेते हुवे गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य के साप्ताहिक प्रोग्रेस की जानकारी ली गई और शेष बचे आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य को शिविर लगाकर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने चिरायु योजना, सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन सहित स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे अन्य कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्यात्मक जानकारी सहित विभाग अंतर्गत चल रहे अन्य कार्यों की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग अंतर्गत जल शक्ति अभियान को बढ़ावा देने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएमश्री स्कूल अंतर्गत मरम्मत कार्य, जाति प्रमाण पत्र, उल्लास कार्यक्रम, अपार आईडी, हाई स्कूल, हायर सेकंडरी परीक्षा 2025 मूल्यांकन रिपोर्ट के कार्य आदि की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत स्वीकृत आवास, अप्रारंभ आवास, प्रगतिरत आवास, अपूर्ण आवास, पूर्ण आवास व प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक ली। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा बैठक में पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, तहसीलदार श्री विद्या भूषण साव, तहसीलदार सक्ती डॉ. रविशंकर राठौर, तहसीलदार मालखरौदा श्री मनमोहन सिंह, तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती गरिमा मनहर, अतिरिक्त तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती सुशीला साहू, तहसीलदार श्री भीष्म पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
