रायगढ़।रायगढ़ जिले के कुम्हार समाज के जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक माननीय श्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर समाज के पारंपरिक व्यवसाय एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
समाज के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री को अवगत कराया कि पत्र क्रं. डी/777/500/2001 दिनांक 10.07.2001, खनिज विभाग मंत्रालय रायपुर के अनुसार परंपरागत पेशा करने वाले कुम्हार समुदाय को हर वर्ष 10 लाख लाल ईंट निर्माण हेतु मिट्टी की रॉयल्टी में छूट प्रदान की गई है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों द्वारा कई बार इस कार्य को अवैध बताकर दंडात्मक कार्यवाही की जाती है। इस पर माननीय श्री ओपी चौधरी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा कि भविष्य में यदि इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है, तो दोषी अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी, और आवश्यक हुआ तो सेवा से बर्खास्त भी किया जाएगा। उन्होंने समाज को आश्वस्त किया कि डरने की आवश्यकता नहीं है — कहीं भी अन्याय हो, तो तुरंत शिकायत करें, कार्यवाही अवश्य होगी।
इसके अलावा, प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि कुम्हार समाज द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों मीट्रिक टन फ्लाई ऐश का उपयोग कर उसे नष्ट किया जा रहा है, फिर भी शासन द्वारा शासकीय निर्माण कार्यों में लाल ईंटों की उपेक्षा की जा रही है। यदि शासन द्वारा फ्लाई ऐश समाज को बिना शुल्क दिया जाए, तो उसका उपयोग बड़े स्तर पर किया जा सकता है।
साथ ही, समाज ने वर्षों पुरानी एक प्रमुख मांग – सामुदायिक भवन निर्माण – पर भी ध्यान आकर्षित कराया। बताया गया कि समाज को मांगलिक व सामाजिक कार्यों हेतु भवन की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन लंबे समय से कोई ठोस पहल नहीं हुई है। इस पर श्री चौधरी ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
- Advertisement -
अंत में, कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने मई माह में आयोजित होने वाले कुम्हार समाज सम्मेलन में माननीय श्री ओपी चौधरी को आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।