सक्ति।सक्ती पुलिस ने IPL क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने और खिलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए लगातार चौथी कार्रवाई की है। इस बार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से कुल 85,000 रुपये मूल्य के तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
- हुलास देवांगन (25), निवासी वार्ड नंबर 10, अखराभांठा, सक्ती
- प्रियांशु अग्रवाल (19), निवासी वार्ड नंबर 07, राम मंदिर रोड, सक्ती
जप्त सामग्री:
- Motorola Edge 50 Fusion (₹20,000)
- Realme मोबाइल (₹15,000)
- iPhone 15 Pro (₹50,000)
मामले का विवरण:
- Advertisement -
सक्ती पुलिस को सूचना मिली थी कि IPL क्रिकेट मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी की गतिविधियाँ हो रही हैं। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई।
30 मार्च 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हुलास देवांगन अग्रसेन चौक, सक्ती में ऑनलाइन माध्यम से सट्टा खेल रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रियांशु अग्रवाल से ऑनलाइन आईडी लेकर सट्टा खेल रहा था। इसके बाद पुलिस ने नारायण सागर रोड, वंदना मोड़ से प्रियांशु अग्रवाल को भी पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह ऑनलाइन आईडी खरीदकर बेचता है और खुद भी सट्टा खेलता है।
आरोपियों के पास से तीन महंगे मोबाइल फोन जब्त किए गए, जो सट्टा खेलने में उपयोग किए जा रहे थे। दोनों आरोपियों को धारा 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
SDOP सक्ती मनीष कुंवर के नेतृत्व में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक अनवर अली, सउनि एंथोनी एक्का, प्र.आर. संजीव शर्मा, मनीष राजपूत, आरक्षक लक्ष्मी साहू और योगेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।