खरसिया। आज होली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी से दर्रामुडा के जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल पटेल और ग्राम सरपंच सुरेश राठिया , शोभा नायक , दिगंबर पटेल , शिव चरण पटेल , शेखर नायक, वीरेंद्र निषाद ,वेद प्रकाश पटेल, विकास निषाद,देव प्रसाद पटेल ने होली लगाकर एक दूसरे को रंग लगाकर आशीर्वाद लिया और बधाईयां दी और आगे विकास के कार्यों में भी आगे बढ़ने के लिए वित्त मंत्री जी द्वारा आश्वाशन भी दिया गया इसके साथ क्षेत्र वासियों एवम देश वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई।
होली के महापर्व पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी को जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल सहित साथी मिले

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh