कोरबा।कोरबा पाली – के रिपोटर रविशंकर के साथ किया गया मारपीट।यह घटना कोरबा (छ.ग) पाली नुनेरा रंगोले का है जहा रास्ते मे जा रहे रहे न्यूज़ रिपोर्टर को जबरन रोक कर गाड़ी का चाबी छीन लिया गया और साथ हि उसको पैर और हाथो में मारपीट किया गया जिसे वह पुरी तरह से घायल हो गया
यहा घटना करीब – 2:30 pm का है जब रविशंकर अपने मित्र ( बंधाखार) नुनेरा के परिवार के साथ होली खेलकर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में बजरंग बली मंदिर के पास रवि के साथ पढ़ने वाले हरिश मरावी पिता – विपत सिंह मरावी और उसके साथी जो की नुनेरा का रहने वाले थे जिसका गाड़ी क्रमांक 0995 था (सिलियारी रंगोले) मिले जो की गाड़ी रोक कर चाबी छीन लिए और सीधा मारपीट करने लगे और मोबाइल को तोड़ दिये और बाइक को गिरा दिये जिससे रवि को काफी चोट आयी हैं ।
रवि का कहना है की वह हरिश चाबी ले लेने के वजह से वहा रुकना पड़ा । और हरिश से जब रवि ने फोन पर उन लड़को का नाम पूछा तो हरिश नें साफ मना किया की नही बताऊंगा करके ।
अतः इस घटना की सूचना आज दिनांक 15/03/2025. को थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग) लिखित में एफ आई आर दर्ज कराया जायेगा । जिसके पश्चात हि आगे का कार्यवाही होगी