भगोरा(रायगढ़)….. इन दिनों लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिता जोरों पर हैं। वही आज भगोरा में 12 फरवरी से प्रारंभ हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सकरबोगा और बंगुरसिया के बीच खेला गया दोनों टीम के खिलाड़ी व गांव के वरिष्ठ लोगों के द्वारा राष्टगान का अभिवादन हुआ वहीं अंपायर 1. महेश सा 2. राहुल अगरिया के उपस्थित में भगोरा क्रिकेट क्लब के संयोजक बिनेश भगत व्याख्याता अंग्रेजी एवं English Educator शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलगा के कर कमलों से टॉस संपन्न कराया।
*टॉस जीत बांगुरसिया टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का लिया निर्णय:-*
टीम बांगुरसिया ने टॉस जीत कर टीम सकरबोगा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम सकरबोगा 10 ओवर के फाइनल मैच में ओपनर बल्लेबाज आशीष प्रधान के नाबाद 77(32 गेंद) रन की मदद से 03 विकेट खोकर 147 रन बनाया जिसके जवाब में जीत के लिए 148 रन का पीछा करने उतरी बांगुरसिया की पूरी टीम 78 रन में ऑल आउट हुई। इस तरह टीम सकरबोगा 70 रन के विशाल अंतर से विजयी होकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
*पुरस्कार:-*
विजेता पुरस्कार – ट्रॉफी सहित इनामी नगद राशि 31,000 ₹ एवं 1000 ₹ अतिरिक्त जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती अनिता मुकेश राठिया के करकमलों से विजेता टीम को वितरण किया गया।
उपविजेता पुरस्कार – ट्रॉफी सहित इनामी नगद राशि 15,000 ₹ एवं 500 ₹ अतिरिक्त ग्राम पंचायत भगोरा के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती आरती चंद्रमणि बारीक के कर कमलों से वितरण किया गया।
मेन ऑफ द मैच – आशीष प्रधान (बांगुरसिया), मेन ऑफ द सीरीज – विक्रम सिंह ठाकुर (बांगुरसिया),बेस्ट कैचर – महेश सा(भगोरा), बेस्ट फील्डर – पिंटू (सकरबोगा), बेस्ट बॉलर – योगेश गुप्ता (बांगुरसिया), बेस्ट दर्शक – वरिष्ठ नागरिक घूराऊ राम सारथी ने प्राप्त किया।
*दर्शकों के लिए भी इनामी राशि की घोषणा :-*
फाइनल मैच के दौरान आकर्षण का केंद्र दर्शकों के लिए बाउंड्री के बाहर प्रत्येक कैच पकड़ने पर उनके लिए 100 ₹ का इनामी नगद राशि रही दर्शक कैच लेते रहे और इनामी राशि प्राप्त करते रहे।
पूरे टूर्नामेंट एवं फाइनल मैच में दुर्गेश राठिया (भगोरा),सुरेश सारथी(भगोरा),शिव साहू (भगोरा),एवं ग्राम तिलगा से विशेष आमंत्रित धीरज चौहान, महावीर चौहान ने कॉमेंटेटर की एवं स्कोरर अनिल चौहान,कार्तिकेश्वर चौहान,राहुल चौहान, लक्ष्मीनारायण चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- Advertisement -
BCC (भगोरा क्रिकेट क्लब) के प्रमुख संयोजक सदस्य श्री मुकेश उरांव, श्री मुकेश राठिया, पुरुषोत्तम राठिया,रोहित उरांव ने आयोजन को सफल बनाने रात दिन कड़ी मेहनत किया।
सक्रिय सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों में क्रमशः नरेंद्र बारीक,मुकेश गुप्ता,राहुल अगरिया,रवि अगरिया,लक्ष्मण चौहान,आदित्य बारीक, अरखित गुप्ता,साहिल चौहान,विवेक राठिया,कामेश सा,बलराम श्रीवास,सुबे लाल राठिया,अखिलेश राठिया,पवन राठिया, सुमन राठिया,राजेश्वर अगरिया, विकास गुप्ता,जयमंगल राठिया,सुरेश,रोशन साव,राजेश्वर भगत,रामभूषण गुप्ता,घनश्याम सेठ,नित्यानंद बेहरा,भ्रमरवर राठिया,रोहित श्रीवास,बहादुर राठिया, समारु गुप्ता,सनातन, किरण,कृष्णा राठिया एवं ग्राम पंचायत भगोरा के समस्त पूर्व/ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामवासियों के जनसहयोग से दिन भर आगंतुक खिलाड़ी, दर्शक एवं समस्त ग्रावासियों के लिए दिन भर भोजन भण्डारा का आयोजन कर भगोरा क्रिकेट क्लब आयोजन समिति सहयोग व समर्थन प्राप्त हुआ जिसके लिए BCC आयोजन समिति आभारी है।
फाइनल मैच के दौरान मंच संचालन का दायित्व श्री चंद्रमणि बारीक (भगोरा) ने बखूबी निभाया और पुरस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा श्री रमेश कुमार राठिया (भगोरा) द्वारा किया गया।