घरघोड़ा।आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार और जिला आयुष अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में आयुष ग्राम योजना के अंतर्गत दिनांक 25 जनवरी 2025 को ग्राम कुडुमकेला में निशुल्क त्रैमासिक स्वास्थ्य शिविर एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शिविर में डॉक्टर नागेंद्र नायक, डॉक्टर एम. बी. गुप्ता, डॉक्टर आर. के. नायक और डॉक्टर पी. के. पाणिग्राही ने कुल 310 रोगियों का निदान एवं उपचार किया। मरीजों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के साथ आयुर्वेदिक और योग आधारित उपचार की सलाह दी गई। इस दौरान शरद ऋतु परिचर्या के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि शरद ऋतु में स्वस्थ रहने के लिए उचित आहार, दिनचर्या और योग का पालन आवश्यक है।
जन जागरूकता के अंतर्गत शिविर में योग के महत्व को समझाते हुए इसे दैनिक जीवन में अपनाने पर जोर दिया गया। उपस्थित नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आयुर्वेदिक उपचार पद्धतियों और उनके दीर्घकालिक लाभों की जानकारी दी गई।
- Advertisement -
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और लोगों को आयुष पद्धतियों से अवगत कराना था। इस तरह के शिविरों से न केवल ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा सेवा मिलती है, बल्कि उनके बीच जागरूकता भी बढ़ती है। ग्रामीणों ने शिविर के आयोजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया।