सक्ती, 22 जनवरी 2025 / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी और पावरलिफ्टर श्री गुरुवचन को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक गोल्ड,एक सिल्वर मेडल और स्ट्रांग मेन का खिताब जीतने पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मानित किया। वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप विगत दिसंबर माह में सिलीगुड़ी तारा पंथ भवन वेस्ट बंगाल में आयोजित किया गया l उक्त पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मास्टर 1 श्रेणी में पावरलिफ्टर श्री गुरुवचन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणी में श्री गुरुवचन ने एक गोल्ड,एक सिल्वर मेडल और स्ट्रांगमेन का खिताब अपने नाम अर्जित किया है। उन्होंने 107 किलोग्राम बेंचप्रेस में प्रथम स्थान तथा 160 किलोग्राम डेडलिफ्ट में द्वितीय स्थान से विजेता रहे। कलेक्टर ने पावरलिफ्टर श्री गुरुवचन सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l
कलेक्टर ने पावरलिफ्टर गुरुवचन को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर किया सम्मानित

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -