रायगढ़।रायगढ़ के सिटी कोतवाली के सामने पुरानी हटरी में रविवार रात हुई डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। 80 वर्षीय सीताराम जायसवाल और उनकी 70 वर्षीय बहन अन्नपूर्णा जायसवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का शव घर के आंगन में गली के पास पड़ा मिला, जबकि सीताराम का शव घर के अंदर मिला।
सोमवार सुबह घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। कोतवाली पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र को सील कर दिया और बाहरी व्यक्तियों व मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।
आईपीएस अधिकारी आकाश शुक्ला खुद इस जघन्य घटना की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस कई एंगल से घटना की तहकीकात कर रही है। इस वीभत्स हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग भयभीत हैं और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।