पहले दिन 4 विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण की कार्यवाही की गई पूरी
रायगढ़, 8 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में आज 8 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत रायगढ़, खरसिया, तमनार एवं लैलूंगा के सरपंच पद हेतु ग्राम पंचायतों का प्रवर्गवार आरक्षण एवं पंचों के लिए वार्डों का प्रवर्गवार आरक्षण की प्रक्रिया की गई। पहले दिन रायगढ़, तमनार, खरसिया व लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच व पंचों के वर्ग आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी निकालकर संपन्न की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एसडीएम खरसिया डॉ.प्रियंका वर्मा, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मोर, एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा, एडिशनल सीईओ श्री एन.आर.पटेल व श्री महेश पटेल सहित संबंधित विकासखण्ड के सीईओ जनपद व जनप्रतिनिधि व जनसामान्य उपस्थित रहे।
इसमें उक्त चार विकासखण्डों के कुल 301 ग्राम पंचायत सरपंच पद एवं 4100 वार्डों के पंच पद का आरक्षण किया गया। शेष जनपद पंचायत पुसौर, घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्डों का तथा जनपद पंचायत रायगढ़, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ के जनपद सदस्यों के लिए निर्वाचन क्षेत्र तथा 7 जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों का एवं जिले के 18 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्यवाही 9 जनवरी 2025 को कलेक्ट्रेट मेंं प्रात: 11 बजे से की जायेगी।
आज संपन्न हुए आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार जनपद पंचायत रायगढ़ के 84 ग्राम पंचायत के सरपंच पद में से अजा हेतु 12 ग्राम पंचायत में से 06 महिला एवं 06 मुक्त हुए, अजजा हेतु 24 ग्राम पंचायत में से 12 महिला एवं 12 मुक्त हुए, अपिव हेतु 06 ग्राम पंचायत में से 03 महिला एवं 03 मुक्त हुए तथा अनारक्षित हेतु 42 ग्राम पंचायत में से 21 महिला एवं 21 मुक्त हुए। जनपद पंचायत रायगढ़ के कुल 1110 वार्डो के पंच पद में से अ.जा.हेतु 163 वार्ड में से 107 महिला एवं 56 मुक्त हुए, अजजा हेतु 322 वार्डों में से 180 महिला एवं 142 मुक्त हुए, अपिव हेतु 92 वार्डों में से 61 महिला एवं 31 मुक्त हुए तथा अनारक्षित हेतु 533 में से 289 महिला एवं 244 मुक्त हुए।
जनपद पंचायत खरसिया के 81 ग्राम पंचायत के सरपंच पद में से अजजा हेतु 81 ग्राम पंचायत में से 41 महिला एवं 40 मुक्त हुए। जनपद पंचायत खरसिया के कुल 1128 वार्डो के पंच पद में से अ.जा. हेतु 142 वार्ड में से 94 महिला एवं 48 मुक्त हुए, अजजा हेतु 627 वार्डों में से 331 महिला एवं 296 मुक्त हुए तथा अनारक्षित हेतु 359 में से 200 महिला एवं 159 मुक्त हुए।
जनपद पंचायत तमनार के 61 ग्राम पंचायत के सरपंच पद में से अजजा हेतु 61 ग्राम पंचायत में से 31 महिला एवं 30 मुक्त हुए। जनपद पंचायत तमनार के कुल 811 वार्डो के पंच पद में से अ.जा.हेतु 78 वार्ड में से 62 महिला एवं 16 मुक्त हुए, अजजा हेतु 468 वाडों में से 248 महिला एवं 220 मुक्त हुए तथा अनारक्षित हेतु 265 में से 149 महिला एवं 116 मुक्त हुए।
जनपद पंचायत लैलूंगा के 75 ग्राम पंचायत के सरपंच पद में से अजजा हेतु 75 ग्राम पंचायत में से 38 महिला एवं 37 मुक्त हुए। जनपद पंचायत लैलूंगा के कुल 1051 वार्डो के पंच पद में से अ.जा.हेतु 77 वार्ड में से 59 महिला एवं 18 मुक्त हुए, अजजा हेतु 699 वार्डों में से 368 महिला एवं 331 मुक्त हुए तथा अनारक्षित हेतु 275 में से 158 महिला एवं 117 मुक्त हुए।