बेमेतरा 08 जनवरी 2025:-कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, योजनाओं के क्रियान्वयन और जन सेवाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए। कलेक्टर ने कार्यालय में दस्तावेजों के रख-रखाव, साफ-सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत कार्यालय जिले के विकास में अहम भूमिका निभाता है और इसकी कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस निरीक्षण से अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति अधिक सजग रहने की प्रेरणा मिली। निरीक्षण के दौरान जनहित की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और प्रशासनिक कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और जाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी कार्यालयीन समय का पालन करें ताकि प्रशासनिक कार्यों में कोई बाधा न हो। इसके साथ ही, उन्होंने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देशित किये और संबंधित अधिकारियों को ऐसे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और कार्य की नियमितता सुनिश्चित करना आवश्यक है।