घरघोड़ा।घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुडूमकेला विवादों के लिये हमेशा समाचार की सुर्खियों में बना रहता है। ग्राम पंचायत में विवाद और भ्रस्टाचार चोली दामन का साथ रहता है। ग्राम पंचायत कुडुमकेला भारी आर्थिक अनियमितता का मामला सामने आ रहा है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी कुडूमकेला के कूधरीपारा में स्कूल भवन निर्माण के कार्य स्वीकृत किया है ग्राम पंचायत द्वारा लगभग विगत 10 माह पूर्व उक्त स्कूल भवन के लिये नीव खोद कर सरिया भी डालकर छोड़ दिया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी भवन निर्माण कार्य के एवज में पंचायत द्वारा सम्बंधित विभाग से लगभग 10 लाख रूपये का अग्रिम आहारण कर लिया गया।
काम के एवज में लिये गये भुगतान पर जिम्मेदार सचिव सरपंच और उनके गुर्गे मौज उडाने की बात ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में जन चर्चा बना हुआ है।
बता दे की ग्राम पंचायत कुडूमकेला द्वारा विगत 10 महीने से स्कूल भवन बनाने के नाम पर लगभग 10 लाख रूपये आहारण किये गये शासकीय पैसे के बारे में पूछने के जिम्मेदार अधिकारी के पास जानकारी लेने का समय ही नहीं है या मामला कुछ और है ……
स्कूल भवन निर्माण के विषय में जानकारी के लिये ज़ब हमने जिला पंचायत रायगढ़ व जनपद पंचायत घरघोड़ा से संपर्क कर जानकारी चाही गई तो जिला व जनपद पंचायत के द्वारा निर्माण कार्य के सम्बन्ध में गोल मोल जवाब दिया गया। किस मद का है कब का है और अन्य …. ग्राम पंचायत कुडूमकेला में स्कूल भवन के नाम पर लगभग 10 लाख रूपये निकल गये और अधिकारी को जानकारी नहीं की भवन किस मद से बन रहा बन रहा की नहीं बन रहा ।
- Advertisement -
बहरहाल देखना होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी पुरे मामले में सरपंच सचिव पर दंडात्मक कार्यवाही करते या फिर पुरे मामले में लीपापोती कर के बचाते है