सक्ती, 24 दिसंबर 2024// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम केरीबंधा निवासी श्री दिलेश्वर ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम नवापाराकला निवासी श्री विशेषर पटेल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी की राशि नहीं मिलने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम बुंदेली निवासी श्री बृजमोहन कुमार कर्ष ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत गांव के नाम व जिला के नाम को बदलने व रुके हुए किस्त चालू करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम असौंदा निवासी श्री सदाराम केवट ने संयुक्त परिवार के शामिल जमीन को चोरी छिपे बेचने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम ठठारी निवासी श्री मोहनलाल ने शासकीय भूमि को फर्जी तरीके से निजी नाम पर दर्ज कर धान बिक्री करने व बोनस प्राप्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम रेडा निवासी श्री गणेश राम जांगड़े ने आवेदक के निजी व पैतृक भूमि पर आने-जाने के लिए मार्ग दिलाने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम बुंदेली निवासी श्री बाबूलाल गबेल ने किसान को तीसरा टोकन की अनुमति देने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम मरघट्टी निवासी श्री गणेश राम खुटे ने पावर प्लांट में अधिग्रहित भूमि के एवज में स्थाई नौकरी दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती निवासी श्री दारासिंह और श्री छोटेलाल ने भूमि बटवारा दिलवाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।