रायगढ़ जिले में मतदान दलों का प्रशिक्षण संपन्न
रायगढ़, 23 दिसम्बर 2024/ त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के तहत रायगढ़ जिले में 21 से 23 दिसंबर तक ब्लॉक स्तर पर मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण रायगढ़, खरसिया, पुसौर, लैलूंगा, घरघोड़ा और धरमजयगढ़ में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्थानीय निर्वाचन से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाओं और दायित्वों की जानकारी प्रदान की गई। जिससे मतदान प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाया जा सके। सभी संभावित मतदान दलों ने प्रशिक्षण के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चरण के प्रशिक्षण की समय-सारणी जल्द जारी की जाएगी। प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संचालित करना और निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी मतदान दलों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराना है।