रायगढ़, 23 दिसम्बर 2024/ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 216 पर स्थित मांड उच्च स्तरीय सेतु पर मरम्मत कार्य के चलते इस सेतु में परिचालित होने वाली भारी वाहनों के यातायात को 4 जनवरी 2025 तक भारी वाहनों को प्रतिबंधित करते हुए उक्त यातायात को वैकल्पिक मार्ग को रायगढ़ से सराईपाली व्हाया कोड़ातराई-पुसौर-सरिया-बरमकेला-दानसरा होते हुए परिचालित किए जाने हेतु आदेशित किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 216 (नया क्र.153)के किमी 27/8-10 में विद्यमान माण्ड उच्च स्तरीय सेतु का मरम्मत कार्य प्रगति पर है। प्रगतिरत कार्य में एक्सपांसन ज्वाइंट बदलने एवं मॉस्टीक एस्फाल्ट का कार्य किए जाने हेतु 22 नवम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक भारी वाहन के लिए टै्रफिक पूर्णत: बंद करने एवं वाहनों को प्रतिबंध किया गया था। उक्त समयावधि अनुमति के दौरान माण्ड उच्च स्तरीय सेतु का एक तरफ में एक्सपांसन ज्वाइंट बदलने व मॉस्टीक एस्फाल्ट का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा दूसरे तरफ के हिस्से में उल्लेखित कार्य को करने हेतु 15 दिनों के लिए भारी वाहनों को पूर्णत: प्रतिबंध करने एवं वाहनों के प्रतिबंध किए जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया है।