सक्ती 04 दिसंबर 2024/ संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सभी विकासखण्ड मुख्यालय में किया जाना है। जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत- सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, लाइफ स्किल कार्यक्रम के अंतर्गत- कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तव्य कला, तात्कालिक भाषण, कविता, थीमेटिक कार्यक्रम के अंतर्गत- विज्ञान मेला, युवा कृति कार्यक्रम के अंतर्गत- हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद सहित अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत- रॉक बैंड को सम्मिलित किया गया है।
जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त युवा उत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के महिला, पुरूष प्रतिभागीयों को भाग लेने की पात्रता होगी। विकासखण्ड स्तर में आयोजित युवा उत्सव में भाग लेने हेतु कोई भी प्रतिभागी जिनकी आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष तक है वे अपने विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से संपर्क कर उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन करा सकते है। विकासखण्ड स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी या दल को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता होगी। प्रत्येक स्तर पर भाग लेने वाले खिलाडियों की जानकारी निर्धारित पंजीयन प्रपत्र में की जावेगी। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपने विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से संपर्क कर दिनांक 05 दिसंबर 2024 तक अपना पंजीयन करा सकते है। जिससे विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय आयोजित युवा उत्सव में शामिल कराया जा सकें।