रायगढ़।पुसौर पुलिस ने ग्राम लिंजिर भदरीडीपा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लीटर महुआ शराब जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम लिंजिर भदरीडीपा में एक व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने क्षेत्र में निगरानी शुरू की।
मुखबीर से मिली जानकारी के बाद, थाना प्रभारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय और अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने मुरलीधर पटेल (53 वर्ष), निवासी कंवरिहा, थाना पुसौर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। आरोपी के पास एक प्लास्टिक बोरी में दस लीटर और पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में कुल 15 लीटर महुआ शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 1500 रुपये है।
आरोपी के खिलाफ पुसौर थाना में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस शराब रेड में प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय, आरक्षक दिनेश कुमार गोंड, विजय कुश्वाहा और ठंडाराम गुप्ता शामिल थे।