रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पुराने रैन बसेरा का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा के सामने स्थाई रूप से रखे ऑटो और बेजा कब्ज को हटाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत आज निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा बेजा कब्जा को हटाया गया।
आने वाले समय में अग्निवीर भर्ती होनी है। भर्ती में भाग लेने वाले आसपास के जिले के बच्चे अभ्यर्थी के रूप में शामिल होंगे। उन्हें निशुल्क रूप से सुविधाजनक रुकवाने के लिए कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने बस स्टैंड स्थित पुराने रैन बसेरा का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा की साफ-सफाई करने एवं व्यवस्था को अच्छा रखने, रंग-रोगन कराने के साथ रैन बसेरा के सामने अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा मंगलवार को रैन बसेरा के सामने रखे ऑटो को हटाया गया। इसी तरह रैन बसेरा के सामने खड़ा किए गए दीवार को तोड़ा गया। रैन बसेरा के सामने चाऊमीन सेंटर संचालक द्वारा अतिरिक्त शेड का निर्माण किया गया था। इसपर अतिरिक्त शेड को भी हटाया गया। इस दौरान रैन बसेरा के सामने वाहन खड़ा नहीं करने एवं बस स्टैंड परिक्षेत्र में किसी भी तरह बेजा कब्जा नहीं करने की समझाइश दी गई। समझाइश के बाद भी अतिक्रमण करने पर जब्ती एवं जुर्माने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।