साधु-संतों का फूल बरसाकर किया स्वागत, विकास कार्यों का किया लोकार्पण…
बिलासपुर।कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने एक दिवसीय क्षेत्रीय दौरे के दौरान जीपीएम जिले के गौरेला-पेंड्रा में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल जलेश्वर धाम पहुंचकर माँ नर्मदा मैकल परिक्रमा समिति द्वारा आयोजित मैकल परिक्रमा यात्रा में भाग लिया। 15 नवंबर से शुरू हुई यह यात्रा एक सप्ताह तक चलेगी।
विधायक ने तीर्थयात्रियों, साधु-संतों और ग्रामीणों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। वे आरती में शामिल हुए और परिक्रमा कर रहे भक्तों के साथ भजन-कीर्तन का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा हमारी आस्था का केंद्र हैं। माँ गंगा के बाद यह दूसरी सबसे पवित्र नदी मानी जाती है। उन्होंने बताया कि नर्मदा मैकल कारीडोर के निर्माण से इस क्षेत्र में परिक्रमा करना आसान होगा और आस-पास बसे गांवों को भी विकास का लाभ मिलेगा। यह क्षेत्र नर्मदा तीर्थ के रूप में विकसित होकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा।
*विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन…*
अपने दौरे के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधायक निधि से स्वीकृत कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें शामिल हैं:
– उरांव पारा बानघाट में सीसी रोड
– पटपरी आमाडोब पुलिया और स्ट्रीट लाइट
– सरपंच मोहल्ला पकारिया और अमनाला थाड़पथड़ा में सीसी रोड
– तराईगांव में मुक्तिधाम रोड और पुलिया निर्माण कार्य
– घुम्माडोंगरी में सीसी रोड
- Advertisement -
कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका…
इस दौरे में विधायक के साथ प्रमुख रूप से उनके प्रतिनिधि पंकज तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक, प्रदीप दुबे, तेजप्रताप राजपूत, अमित पाठक, उपेंद्र उइके सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का