खैरागढ़, 18 नवंबर 2024//मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार प्रदेश सहित जिले में आगामी 14 नवंबर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू हो रही है। जिसे लेकर प्रशासन ने चाक चौबंध व्यवस्था की है। कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम भी सतर्कता के साथ अवैध धान भंडारण और परिवहन पर नजर जमाई हुई है। साथ ही मंडी अधिनियम की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा क्षमता से अधिक धान का भंडारण करने वाले पर जिले के मुंडाटोला स्थित यदु ट्रेडर्स के यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए 984 क्विंटल धान की जब्ती बनायी गई है। कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता सहित अन्य टीम के द्वारा लगातार अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कार्यवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जांच दल ने जिले के मुंडाटोला यदु ट्रेडर्स के संचालक रामखिलावान यदु की दुकान में दबिश दी। जहां क्षमता से 984 क्विंटल धान ज्यादा पाया गया। जिसे मंडी अधिनियम के तहत जब्ती कर प्रकरण तैयार किया गया।
अवैध भंडराण पर करने वाले यदु ट्रेडर्स से 984 क्विंटल धान जब्त
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh