सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 नवंबर 2024: अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सारंगढ़ के मंडी सचिव राजेंद्र धुर्वे और मंडी कर्मचारियों ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम गुडेली स्थित “उसद मैत्री” प्रतिष्ठान में अवैध रूप से भंडारित 20.40 क्विंटल धान को जब्त किया।
मंडी सचिव ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के आदेशों के तहत की गई, ताकि जिले में धान की अवैध जमाखोरी और कालाबाजारी पर काबू पाया जा सके। इसके अलावा, यह कदम सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही किसानों से धान खरीदी हो और कोई भी असामान्य गतिविधि न हो।
धन की जब्ती के बाद संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई जिले में कृषि विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की कड़ी निगरानी का हिस्सा है, जो अवैध धान भंडारण और खरीद-बिक्री को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।