ओवर ब्रिज के ऊपर से जाने वार्ड क्रमांक 28 से 36 तक की सीमा स्थिति
रायगढ़। शुक्रवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सूखा एवं गीला कचरा के निष्पादन की स्थिति, खाद निर्माण की प्रक्रिया एवं संधारित रजिस्टर की जानकारी ली।
सुबह 7:00 से कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने बाइक पर सवार होकर ओवर ब्रिज के उसपार के क्षेत्र का निरीक्षण किया। सबसे पहले ओवर ब्रिज के ऊपर से वार्ड क्रमांक 28 से 36 तक की सीमा स्थिति की जानकारी ली गई। इसके बाद कबीर चौक स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया गया। यहां स्वच्छता दीदी एवं रिक्शे की संख्या, प्रति दिवस उत्पन्न सूखा एवं गीला कचरा की मात्रा, गीला कचरा से खाद निर्माण की प्रक्रिया एवं सूखा कचरा की बिक्री एवं निष्पादन की प्रक्रिया की जानकारी ली गई। इस दौरान संधारित रजिस्टर की जांच की गई। उन्होंने एस एल आर एम सेंटर से संबंधित क्षेत्र एवं वार्ड को कवर करने की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने समय पर कार्य में उपस्थित होने और अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करने की बात स्वच्छता दीदियों से कही। इसके बाद बाझीनपाली एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया गया, यहां भी स्वच्छता दीदी एवं रिक्शे की संख्या सूखा एवं गीला कचरे की मात्रा, निष्पादन की स्थिति, खाद की मात्रा संबंधित संधारित रजिस्टर की जांच की गई। इसके बाद छातामुड़ा वार्ड का निरीक्षण किया गया। यहां कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने निवासियों से कचरा लेने रिक्शा समय पर आने संबंधित चर्चा की। इसी तरह बस्ती के अंदर में निर्माणाधीन एक सीसी सड़क के संबंध में जानकारी ली गई। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्वच्छता सुपरवाइजर से प्रति दिवस के कार्य रूट चार्ट की जानकारी ली। इसके बाद सहदेव पाली एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया गया। यहां भी संधारित रजिस्टर की जांच की गई और रिक्शा एवं स्वच्छता दीदी की संख्या की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव संबंधित सफाई दरोगा उपस्थित थे।