बीजापुर 08 नवम्बर 2024- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्यौता भोज का आयोजन कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मागदर्शन में जिले के अधिकारी द्वारा विभिन्न स्कूलों में किया जा रहा है। इसी क्रम में कार्यपालन अभियंता छ0ग0रा0वि0वि0क0 बीजापुर श्री डीआर उर्वासा द्वारा भैरमगढ़ ब्लाक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला केतुलनार पहुंचकर केला, सेवफल, संतरा, एवं चाकलेट वितरण कराया और बच्चों के साथ बैठकर न्यौता भोजन में शामिल हुए।
इस दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला स्कूली बच्चे अपने पढ़ाई सहित अन्य विषयों पर अधिकारी से चर्चा भी किए। वहीं कार्यपालन अभियंता श्री उर्वसा ने बताया कि बच्चों के साथ बैठकर भोजन करने और उनसे बात-चीत करने का अच्छा अनुभव भी मिला।
न्यौता भोज योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, शासन के निर्देशानुसार इस योजना के तहत मध्यान्ह भोजन के साथ ही पुरक पोषण सामग्री के रूप में कोई भी व्यक्ति, संस्था, अधिकारी-कर्मचारी अथवा गणमान्य नागरिक एवं दान दाता विशेष पर्व, विवाह, वर्षगाठ एवं अन्य सामान्य दिनों में भी बच्चों को न्यौता भोज करा सकता है।
इस योजना से बच्चों को मिलने वाले पोषक तत्वों में बढ़ोतरी होगी, शाला एवं समुदायों में आपसी तालमेल बढ़ेगा, समस्त में अपने पन की भावना विकसित होगी, बच्चों एवं समाज में आपसी तालमेल बढे़गा, बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।