जनपद सीईओ के प्रथम अपील आवेदन आदेश को भी दिखाया ठेंगा।
मालखरौदा/मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मिरौनी सरपंच सचिव की भ्रस्टाचार का उजागर करने के लिए आर टी आई क़ानून के तहत आवेदक ने जनसुचना अधिकारी के पास आर टी आई लगाया मगर जनसुचना अधिकारी ने क़ानून का घोर उलंघन किया एक माह में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाया इससे पता चलता है की सरपंच सचिव द्वारा ग्राम विकास के लिए आये हुए 15वें वित्त की राशि का गबन किया गया है इसलिए इनके द्वारा जानकारी देने के लिए हाथ पैर फूल रहे हैँ।आवेदक को ज़ब एक माह में जानकारी नहीं मिला तो आवेदक आर टी आई कार्यकर्ता ने मालखरौदा जनपद पंचायत में प्रथम अपील आवेदन प्रस्तुत किया परंतु इसमें भी जनसुचना अधिकारी मानिकपुरी ने जनपद सी इ ओ के प्रथम अपील आदेश को दरकिनार करते हुए प्रथम अपील क़ानून का भी घोर उलंघन किया गया है, ऐसा लगता है जनपद पंचायत के सी ई ओ को सचिव कुछ नहीं समझते इसी कारण प्रथम अपील आदेश के वावजूद सचिव भूपेद्र मानिकपुरी मनमानी करते आ रहा है,मिरौनी ग्राम पंचायत के हर गली में लगभग कीचड़ भरा रहता है बरसात तो बरसात गर्मी में ठंडी में भी पानी गलियों में भरा हुआ से
देख सकते हैं, अगर सरपंच सचिव चाहते तो इन गलियों में सीसी रोड बनवा सकते थे मगर पुरे 5 साल होने को हैं अभी तक मिरौनी ग्राम पंचायत के गली मुहल्लों में उबड़ खाबड़ यहाँ मोटर साईकिल चलना भी बड़ी दिक्कत होती है,यह सब भ्रष्ट सरपंच सचिव के भ्रस्टाचार की कहानी को बयां करता है।