मुंगेली 29 अक्टूबर 2024// जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। जनदर्शन में कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम मसनी के हरप्रसाद जांगड़े ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, जरहागांव के जलेश्वर वैष्णव ने अपने खेत का खसरा नम्बर सुधार कराने, ग्राम परसाकापा के गनपत सोनवानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम चमारी की सविता बाई ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम चंदली के ग्रामीणों ने विद्युत केबल को दुरूस्त कराने, ग्राम किरना के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जनदर्शन: 66 आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित सौंपे आवेदन
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh