सक्ती, 29 अक्टूबर 2024// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम लिमतरा निवासी श्री अभिषेक कुमार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जर्वे निवासी श्री मिरिंग लाल बघेल ने प्रधानमंत्री आवास की अंतिम किस्त दिलाए जाने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पलाड़ीकला निवासी श्री दुजेराम दिवाकर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम बरेकेलखुर्द निवासी मनीराम भारद्वाज ने बरेकेलखुर्द के बस्ती अंदर का बिजली तार बदलने एवं मुक्ति धाम तक तीन खंभा लगाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत नारी महिला ग्राम संगठन भोथिया के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सर्व महिला समूह द्वारा शराब व अन्य नशायुक्त पदार्थ पर रोक लगाये जाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।