सक्ति।जिला सक्ती में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग के लिए ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग शुरू किया है।
इसी क्रम में एक कैप्सूल वाहन (क्रमांक CG 07 CQ 3655) के चालक को शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
सक्ति पुलिस की यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।