सक्ति।सक्ति जिले के थाना सक्ती क्षेत्र में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से फटाखों का भंडारण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी रिकेश अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी रिकेश अग्रवाल, निवासी वार्ड क्रमांक 10 अखराभांठा, सक्ती के निर्माणाधीन मकान में 23 कार्टूनों में भरे लगभग 2,14,000 रुपये मूल्य के विभिन्न प्रकार के फटाखे अवैध रूप से जमा किए गए थे, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 10 में फटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर थाना सक्ती पुलिस और सायबर टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर छापा मारा, जहां आरोपी के निर्माणाधीन मकान से भारी मात्रा में फटाखे बरामद हुए।
इस कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, सउनि संतोष पांडेय, सउनि एंथोनी एक्का, प्र.आर. प्रेमनारायण राठौर, आर. फारूख खान, राकेश राठौर, कमलेश लहरे, जितेन्द्र कंवर और अलेक्सियुस मिंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख)1(ख) और 288 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और विधिवत कार्रवाई के तहत फटाखों को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य त्योहार के समय क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।